गोवा में कोविड-19 कर्फ्यू 16 अगस्त तक बढ़ा
By भाषा | Updated: August 8, 2021 22:52 IST2021-08-08T22:52:50+5:302021-08-08T22:52:50+5:30

गोवा में कोविड-19 कर्फ्यू 16 अगस्त तक बढ़ा
पणजी, आठ अगस्त गोवा सरकार ने कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लागू प्रतिबंध को 16 अगस्त तक के लिए आगे बढ़ा दिया। राज्य में पूर्व में जारी आदेश के अनुसार कर्फ़्यू नौ अगस्त को खत्म होने वाला था।
रविवार को जारी आदेश में राज्य प्रशासन ने कहा कि कर्फ्यू 16 अगस्त को सुबह सात बजे तक जारी रहेगा। इस संबंध में अभी विस्तृत आदेश जारी होना बाकी है।
राज्य में रविवार को कोविड-19 के 69 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,71,883 हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।