कोविड-19 संकट : कतर, फ्रांस, दक्षिण कोरिया से चिकित्सा सहयोग जारी

By भाषा | Published: May 12, 2021 03:19 PM2021-05-12T15:19:14+5:302021-05-12T15:19:14+5:30

Kovid-19 crisis: Qatar, France, South Korea continue medical support | कोविड-19 संकट : कतर, फ्रांस, दक्षिण कोरिया से चिकित्सा सहयोग जारी

कोविड-19 संकट : कतर, फ्रांस, दक्षिण कोरिया से चिकित्सा सहयोग जारी

नयी दिल्ली, 12 मई भारत के कई हिस्सों के कोविड-19 की दूसरी लहर से गंभीर रूप से प्रभावित होने के बीच कतर, फ्रांस, दक्षिण कोरिया जैसे देशों से ऑक्सीजन सांद्रक, तरल ऑक्सीजन आदि चिकित्सा सहायता पहुंचना जारी है ।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘‘ हमारे मित्र एवं सहयोगी फ्रांस सहयोग जारी रखने को काफी महत्व देते हैं । कतर में फ्रांस के दूतावास के साथ सहयोग से त्वरित सुविधा प्रदान करने के लिये मित्र कतर के आभारी हैं । ’’

विदेश मंत्रालय ने कहा कि आपरेशन सेतु-2 के तहत आपूर्ति जारी । आईएनएस तरकश से दो क्रायोजेनिक टैंकर मुम्बई पहुंचे जिनमें प्रत्येक में 20 मीट्रिक टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन थी । यह ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिये अथक प्रयास रहा।

बागची ने कहा कि दक्षिण कोरिया से सहयोग जारी । 200 ऑक्सीजन सांद्रक सहित चिकित्सा उपकरण पहुंचे । हमारे सहयोगी का समर्थन सराहनीय है ।

गौरतलब है कि देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के खिलाफ जारी लड़ाई के बीच दुनिया के कई देशों से मदद पहुंच रही है ।मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात, लक्जमबर्ग, कुवैत जैसे देशों से चिकित्सा सहायता के रूप में ऑक्सीजन सांद्रक, तरल ऑक्सीजन, वेंटीलेंटर, दवा सहित चिकित्सा सहायता पहुंची ।

वहीं, संयुक्त अरब अमीरात, इज़राइल, अमेरिका, नीदरलैंड से 10 मई को मिली मदद में 610 वेंटिलेटर / बीआई पीएपी / सीपीएपी, 300 ऑक्सीजन सांद्रक, फैवीपीरावीर के 12600 स्ट्रिप्स आदि शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 crisis: Qatar, France, South Korea continue medical support

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे