कोविड-19: पालघर में साप्ताहिक बाजारों पर रोक

By भाषा | Published: February 26, 2021 11:03 AM2021-02-26T11:03:13+5:302021-02-26T11:03:13+5:30

Kovid-19: Ban on weekly markets in Palghar | कोविड-19: पालघर में साप्ताहिक बाजारों पर रोक

कोविड-19: पालघर में साप्ताहिक बाजारों पर रोक

पालघर (महाराष्ट्र), 26 फरवरी महाराष्ट्र के पालघर के अधिकारियों ने कोरोना वायरस संक्रमण के हालात के मद्देनजर जिले में साप्ताहिक बाजारों पर और बड़े स्तर पर वैवाहिक समारोह पर रोक लगा दी है।

अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी माणिक गुरसाल ने बृहस्पतिवार को यह आदेश जारी किया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ पालघर और महाराष्ट्र के अन्य ग्रामीण हिस्सों में नियमित रूप से साप्ताहिक बाजार लगते हैं। राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिलाधिकारी ने 25 फरवरी से अगले आदेश तक जिले में इन पर रोक लगा दी है।’’

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने बड़े स्तर पर वैवाहिक समारोह पर भी रोक लगा दी है।

उनके अनुसार, दिशा-निर्देशों के तहत केवल 50 लोग ही शादी समारोह में शामिल हो सकते हैं।

अन्य एक अधिकारी ने बताया कि जिले में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 45 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 45,838 हो गए हैं और संक्रमण से 1,204 लोगों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Ban on weekly markets in Palghar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे