कोविड-19 : सेना ने पूर्वोत्तर से दो अस्पतालों के साजो-सामान को पटना भेजा

By भाषा | Published: May 6, 2021 11:32 PM2021-05-06T23:32:29+5:302021-05-06T23:32:29+5:30

Kovid-19: Army sent equipment of two hospitals from Patna to Patna | कोविड-19 : सेना ने पूर्वोत्तर से दो अस्पतालों के साजो-सामान को पटना भेजा

कोविड-19 : सेना ने पूर्वोत्तर से दो अस्पतालों के साजो-सामान को पटना भेजा

नयी दिल्ली, छह मई भारतीय सेना ने कोविड-19 महामारी से मुकाबले में बिहार सरकार की मदद के लिए पूर्वोत्तर के दो अस्पतालों से कर्मियों और साजो-सामान को पटना भेजा है।

सैन्य अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि अस्पतालों के विभिन्न साजो सामान को विमान से पटना लाया गया है।

सूत्रों ने बताया कि ‘फील्ड हॉस्पिटल’ के चिकित्सा अधिकारियों और अन्य सहयोगी कर्मचारियों को पटना में शुरू हुए 500 बिस्तर वाले अस्पताल में तैनात किया जाएगा। अस्पताल में 100 आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) बिस्तरों की व्यवस्था होगी।

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अस्पताल में चिकित्साकर्मियों की संख्या बढ़ाने के लिए अतिरिक्त विशेषज्ञों, चिकित्सा अधिकारियों, नर्सिंग कर्मचारियों के साथ चिकित्सा में सहयोग करने वाले प्रशिक्षित कर्मचारियों को अगले दो दिन में पहुंचाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Army sent equipment of two hospitals from Patna to Patna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे