कोविड-19 : हरियाणा में 76.3 फीसदी लोगों में मिली एंटीबॉडीज

By भाषा | Updated: October 19, 2021 01:11 IST2021-10-19T01:11:23+5:302021-10-19T01:11:23+5:30

Kovid-19: Antibodies found in 76.3 percent people in Haryana | कोविड-19 : हरियाणा में 76.3 फीसदी लोगों में मिली एंटीबॉडीज

कोविड-19 : हरियाणा में 76.3 फीसदी लोगों में मिली एंटीबॉडीज

चंडीगढ़, 18 अक्टूबर हरियाणा में तीसरे दौर के सीरो-सर्वेक्षण में 76.3 प्रतिशत लोगों में कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ एंटीबॉडी पाए गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने सितंबर में किए गए तीसरे सर्वेक्षण की एक रिपोर्ट भी जारी की, जिसमें शहरी क्षेत्रों में सीरो सर्वेक्षण में संक्रमण दर 78.1 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों में 75.1 प्रतिशत पाई गई। सीरो-सर्वेक्षण के पहले दौर में संक्रमण दर आठ प्रतिशत और दूसरे दौर में यह 14.8 प्रतिशत पाई गई।

विज ने कहा कि पुरुषों में सीरो सर्वेक्षण में संक्रमण दर 75.3 प्रतिशत, महिलाओं में 77.1 प्रतिशत, छह से नौ वर्ष की आयु के बच्चों में 69.8 प्रतिशत जबकि 10 से 17 वर्ष की आयु के बच्चों में 73.2 प्रतिशत पाई गई।

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टीकाकरण कराने वाले लोगों में सीरो सर्वेक्षण में संक्रमण दर 81.6 प्रतिशत जबकि टीका नहीं लगवाए लोगों में यह दर 75.5 रही।

उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण यह पता लगाने के लिए किया गया था कि एंटीबॉडी कोविड-19 टीकाकरण के कारण विकसित हुई है या स्वाभाविक रूप से। राज्य में किए गए तीसरे सीरो-सर्वेक्षण में 36,520 नमूनों की जांच की गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Antibodies found in 76.3 percent people in Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे