कोविड-19 : दिल्ली में 677 नए मामले, संक्रमण की दर 0.8 प्रतिशत

By भाषा | Updated: December 30, 2020 22:46 IST2020-12-30T22:46:21+5:302020-12-30T22:46:21+5:30

Kovid-19: 677 new cases in Delhi, infection rate 0.8 percent | कोविड-19 : दिल्ली में 677 नए मामले, संक्रमण की दर 0.8 प्रतिशत

कोविड-19 : दिल्ली में 677 नए मामले, संक्रमण की दर 0.8 प्रतिशत

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 677 नए मामले सामने आए वहीं संक्रमण से 21 और लोगों की मौत हो गई। बुधवार को शहर में लोगों के संक्रमित होने की दर 0.8 प्रतिशत रही।

प्रशासन ने बताया कि शहर में अभी तक 6.24 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और बुधवार तक संक्रमण से 10,523 लोगों की मौत हुई है। मंगलवार को शहर में 84,000 से ज्यादा नमूनों की जांच की गई है।

शहर में 21 से 23 दिसंबर तक रोजाना 1,000 से कम नए मामले आए हैं। 21 दिसंबर को 803, 22 दिसंबर को 939 और 23 दिसंबर को 871 नए मामले शहर में आए।

लेकिन 24 दिसंबर को 1,063 मामले आए जो 25 दिसंबर को कम होकर 758 हो गए। 26 दिसंबर को 655 जबकि 27 दिसंबर को 757 और 28 दिसंबर को 564 मामले आए जो पिछले सात महीने में एक दिन में आए सबसे कम नए मामले हैं। इससे पहले 26 मई को शहर में 412 मामले आए थे।

दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बुधवार को 5,838 रह गई जो मंगलवार को 6,122 थी।

इस बीच सूत्रों ने बताया कि हाल ही में ब्रिटेन से लौटे आठ लोगों की जांच में उनके कोरोना वायरस के नये प्रकार से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 677 new cases in Delhi, infection rate 0.8 percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे