कोविड-19: आंध्र में 618, महाराष्ट्र में 4981 नए मामले
By भाषा | Updated: December 9, 2020 22:12 IST2020-12-09T22:12:35+5:302020-12-09T22:12:35+5:30

कोविड-19: आंध्र में 618, महाराष्ट्र में 4981 नए मामले
अमरावती/अगरतला/मुंबई, नौ दिसंबर आंध्र प्रदेश में बुधवार को 618 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, महाराष्ट्र में पांच हजार के करीब नए मामले सामने आए और त्रिपुरा में पिछले चौबीस घंटे में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई।
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 785 मरीज ठीक हो गए और महामारी से तीन और मरीजों की मौत हो गई।
ताजा बुलेटिन के अनुसार राज्य में 618 नए मरीजों का पता चलने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 8,73,457 हो गए। इस बीमारी से तीन और लोगों की जान जाने के बाद मृतकों की संख्या 7,045 पर पहुंच गई।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 8,61,153 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 5,259 मरीज उपचाराधीन हैं।
इस दौरान पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए और कुल मामले बढ़कर 32,945 हो गए।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई । राज्य में अब तक महामारी के शिकार हुए 370 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
राज्य में अभी 406 मरीज उपचाराधीन हैं और 32,146 मरीज ठीक हो चुके हैं।
इसी बीच महाराष्ट्र में बुधवार को संक्रमण के 4,981 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 18,64,348 हो गए।
राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 से 75 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 47,902 पर पहुंच गई।
राज्य में अब तक 17,42,191 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 73,166 मरीज उपचाराधीन हैं।
मुंबई शहर में संक्रमण के 716 नए मामले सामने आए तथा 15 और मरीजों की मौत हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।