मुंबई/पणजी, 29 नवंबर महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 536 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,34,980 हो गयी जबकि 21 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,40,962 तक पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 853 रोगियों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 64,82,493 हो गई है।
महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 7,458 हो गयी है। संक्रमण से ठीक होने की दर 97.70 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत बनी हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 6,54,20,117 नमूनों की कोविड संक्रमण के लिए जांच की गयी है, जिनमें से 62,759 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गयी।
महाराष्ट्र के आठ क्षेत्रों में से मुंबई क्षेत्र में सर्वाधिक 264 नये मामले सामने आए और 19 रोगियों की मौत हुई। राजधानी मुंबई में इस दौरान कोविड-19 के 110 नये मामले सामने आए और चार मरीजों की मौत हुई।
इस बीच, गोवा में सोमवार को कोविड-19 के 24 नए मामले सामने आने के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,78,890 हो गयी, जबकि इस दौरान दो मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 3,384 पर पहुंच गयी। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार गोवा में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 19 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1,75,230 हो गयी।
उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 276 हो गयी है। गोवा में अब तक 15,42,250 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है, जिसमें से 1,595 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई है।
अहमदाबाद से प्राप्त समाचार के अनुसार गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,27,435 हो गयी। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग के मुताबिक गुजरात में पिछले 24 घंटे के दौरान 49 लोग संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8,17,081 हो गयी।
इसके अनुसार राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 262 हो गयी है, जिसमें से पांच मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में किसी व्यक्ति की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 10,092 बनी हुई है।
शिमला से प्राप्त समाचार के अनुसार इस बीच, हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 90 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 2,27,093 हो गयी जबकि संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 3,830 पर ही स्थिर रही। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
हिमाचल में बीते 24 घंटे के दौरान 61 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2,22,422 हो गयी है। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 824 हो गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।