कोविड-19: गुजरात की 50 फीसदी वयस्क आबादी को टीके की पहली खुराक मिल चुकी
By भाषा | Updated: July 29, 2021 23:44 IST2021-07-29T23:44:50+5:302021-07-29T23:44:50+5:30

कोविड-19: गुजरात की 50 फीसदी वयस्क आबादी को टीके की पहली खुराक मिल चुकी
अहमदाबाद, 29 जुलाई गुजरात ने अपनी वयस्क आबादी में से 50 फीसदी से ज्यादा को कोविड-रोधी टीके की कम से कम एक खुराक दे दी है। वहीं अब तक कुल 3.26 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई हैं।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार अब तक कुल 2,48,56,000 लोगों (18 साल से ज्यादा) को टीके की पहली खुराक मिली है। वहीं राज्य में अब तक 3.26 करोड़ खुराक दी गई है।
वहीं विज्ञप्ति में बताया गया कि अब तक 77.57 लाख लोगों को टीके की दोनों खुराक दी गई है। इस तरह राज्य में टीकाकरण के योग्य कुल आबादी में से 15.72 फीसदी आबादी प्रतिरक्षित है। राज्य में बृहस्पतिवार को टीके की 4,39,045 खुराक दी गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।