कोविड-19: पंजाब में कोविड-19 के 39 नए मामले
By भाषा | Updated: December 18, 2021 01:11 IST2021-12-18T01:11:31+5:302021-12-18T01:11:31+5:30

कोविड-19: पंजाब में कोविड-19 के 39 नए मामले
चंडीगढ़, 17 दिसंबर पंजाब में शुक्रवार को कोविड-19 के 39 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,03,892 हो गई। एक चिकित्सा बुलेटिन से यह जानकारी मिली।
वहीं, इस अवधि में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 16,626 है। यहां 325 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 5,86,941 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। चंडीगढ़ में कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,678 हो गई।
पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 1,076 है। यहां 74 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 64,528 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।