कोविड-19 : दिल्ली में एक दिन में 335 लोगों की मौत, 19,000 से अधिक मामले

By भाषा | Published: May 6, 2021 04:08 PM2021-05-06T16:08:08+5:302021-05-06T16:08:08+5:30

Kovid-19: 335 people killed in one day in Delhi, more than 19,000 cases | कोविड-19 : दिल्ली में एक दिन में 335 लोगों की मौत, 19,000 से अधिक मामले

कोविड-19 : दिल्ली में एक दिन में 335 लोगों की मौत, 19,000 से अधिक मामले

नयी दिल्ली, छह मई राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से एक दिन में 335 लोगों की मौत हो गई और 19,133 नए मामले आए। दिल्ली में 18 अप्रैल के बाद से पहली बार कोराना वायरस से संक्रमित पाए जाने वाले लोगों की दर 25 प्रतिशत से कम रही है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को एक बुलेटिन जारी कर बताया कि पिछले चार दिनों में यह तीसरी बार है कि संक्रमण के नए मामले 20,000 से कम रहे हैं।

दिल्ली में बुधवार को 20,960 मामले, मंगलवार को 19,953 मामले, सोमवार को 18,043, रविवार को 20,394, पिछले हफ्ते शनिवार को 25,219, शुक्रवार को 27,047, बृहस्पतिवार को 24,235 और बुधवार को 25,986 मामले आए थे।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमित पाए जाने वाले लोगों की दर 24.29 प्रतिशत है जो 16 अप्रैल के बादे से सबसे कम है जबकि संक्रमण की दर 19.7 प्रतिशत दर्ज की गई थी। 17 अप्रैल को संक्रमण की दर 24.6 प्रतिशत थी।

वहीं, 22 अप्रैल को संक्रमण की दर 36.2 प्रतिशत दर्ज की गई जो अभी तक सर्वाधिक है।

शहर में बुधवार को कोविड-19 से 311 लोगों की मौत हुई। मंगलवार को 338 और सोमवार को 448 लोगों की मौत हुई जो एक दिन में मरने वाले लोगों की सबसे अधिक संख्या है। रविवार को 407, पिछले हफ्ते शनिवार को 412, शुक्रवार को 375, बृहस्पतिवार को 395 और बुधवार को 368 लोगों ने जान गंवाई।

बुलेटिन में बताया गया है कि दिल्ली में महामारी के अब तक 12,73,035 मामले दर्ज किए गए है जिनमें 11.64 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 18,398 लोगों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 335 people killed in one day in Delhi, more than 19,000 cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे