कोविड-19 : केरल में 3,277 नये मामले, आंध्र प्रदेश में एक मरीज की मौत

By भाषा | Updated: December 6, 2021 19:34 IST2021-12-06T19:34:14+5:302021-12-06T19:34:14+5:30

Kovid-19: 3,277 new cases in Kerala, one patient died in Andhra Pradesh | कोविड-19 : केरल में 3,277 नये मामले, आंध्र प्रदेश में एक मरीज की मौत

कोविड-19 : केरल में 3,277 नये मामले, आंध्र प्रदेश में एक मरीज की मौत

तिरुवनंतपुरम/अमरावती, छह दिसंबर केरल में सोमवार को कोविड-19 के 3,277 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,57,369 हो गई है। वहीं, संक्रमण से 168 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 41,768 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

इससे पहले राज्य में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,450 मामले सामने आए थे।

मौत के नए मामलों में ऐसे मामले में भी शामिल हैं जिन्हें किन्हीं कारणवश पूर्व में मृतक संख्या में नहीं जोड़ा गया था। इनमें से 30 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई।

विज्ञप्ति के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 5,833 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 50,86,044 हो गई है। विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 40,730 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के 14 जिलों में से एर्णाकुलम में सर्वाधिक 568 नये मामले सामने आए। इसके बाद कोझिकोड में 503 जबकि तिरुवनंतपुरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 482 नये मामले दर्ज किए गए।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 45,412 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। राज्य में कुल 1,66,787 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 4,758 लोग विभिन्न अस्पतालों में बने पृथक-वास में भर्ती हैं।

वहीं, आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 122 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,73,852 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी।

बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,453 हो गयी।

बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 213 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 20,57,369 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,030 हो गई है।

बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण के नए मामलों में पूर्वी गोदावरी जिले में सर्वाधिक 31 नए मामले सामने आए। इसके बाद चित्तूर और गुंटूर जिले में 18-18 जबकि कृष्णा और विशाखापत्तनम जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 15-15 नए मामले सामने आए।

इस दौरान कृष्णा जिले में कोविड-19 के एक मरीज की मौत हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 3,277 new cases in Kerala, one patient died in Andhra Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे