कोविड-19 ः केरल में 31,445 और मेघालय में 354 नए मामले सामने आए

By भाषा | Updated: August 25, 2021 19:11 IST2021-08-25T19:11:52+5:302021-08-25T19:11:52+5:30

Kovid-19: 31,445 new cases were reported in Kerala and 354 in Meghalaya | कोविड-19 ः केरल में 31,445 और मेघालय में 354 नए मामले सामने आए

कोविड-19 ः केरल में 31,445 और मेघालय में 354 नए मामले सामने आए

कोविड-19 के केरल में बुधवार को 31,445 और मेघालय में 354 नए मामले सामने आए हैं। केरल में संक्रमण के 31,445 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38,83,429 हो गई। वहीं 215 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 19,972 हो गई। इससे पहले राज्य में 20 मई को 30 हजार से ज्यादा 30,491 मामले सामने आए थे। राज्य सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को जांच संक्रमण दर 19 फीसदी के पार हो गई। ओणम के बाद चिकित्सा विशेषज्ञों ने संक्रमण दर 20 फीसदी के पार जाने और नए मामलों में वृद्धि की आशंका जताई थी। बकरीद के मौके पर राज्य में प्रतिबंधों में छूट दिए जाने के बाद 27जुलाई से केरल में रोजाना ही 20,000 से ज्यादा या इसके आसपास मामले सामने आ रहे हैं। यहां फिलहाल 1,70,292 मरीजों का उपचार चल रहा है। मेघालय में बुधवार को संक्रमण के 354 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 74,586 हो गई। वहीं सात और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,292 हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ईस्ट खासी हिल्स जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 214 मामले सामने आए हैं। शिलांग इसी जिले का हिस्सा है। वहीं इसके बाद री-भोई से 45 और वेस्ट खासी हिल्स से 27 मामले सामने आए। यहां 2,815 मरीजों का उपचार चल रहा है। राज्य में अब तक 12.98 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 31,445 new cases were reported in Kerala and 354 in Meghalaya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे