कोविड-19: कर्नाटक में संक्रमण के 2,298 नए मामले आए सामने, 12 और लोगों की मौत

By भाषा | Updated: March 24, 2021 22:02 IST2021-03-24T22:02:01+5:302021-03-24T22:02:01+5:30

Kovid-19: 2,298 new cases of infection reported in Karnataka, 12 more deaths | कोविड-19: कर्नाटक में संक्रमण के 2,298 नए मामले आए सामने, 12 और लोगों की मौत

कोविड-19: कर्नाटक में संक्रमण के 2,298 नए मामले आए सामने, 12 और लोगों की मौत

बेंगलुरु, 24 मार्च कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,298 नए मामले सामने आए तथा 12 और संक्रमित लोगों की मौत हो गई।

राज्य में यह लगातार दूसरा दिन है, जब कोरोना वायरस संक्रमण के 2,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलिटेन में बताया कि राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 9,75,955 और कुल मृतक संख्या 12,461 हो गई है।

राज्य में मंगलवार को संक्रमण के 2,010 मामले सामने आए थे।

राज्य में संक्रमण का पता लगाने के लिए अब तक 2,06,74,133 से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से बुधवार को 1,08,013 नमूनों की जांच की गई।

बेंगलुरु शहरी में बुधवार को 1,398 मामले सामने आए।

राज्य में बुधवार को 995 मरीज ठीक हुए और इसी के साथ संक्रमण के बाद स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,46,589 हो गई है।

बुलेटिन के अनुसार, 16,886 उपचाराधीन मामलों में से 16,743 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है, जबकि 143 मरीज आईसीयू में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 2,298 new cases of infection reported in Karnataka, 12 more deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे