मुंबई, 21 दिसंबर महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 2,234 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 18,99,352 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमण से और 55 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अभी तक कुल 48,801 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई है।
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 6,053 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। राज्य में अभी तक कुल 17,89,958 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में स्वस्थ होने की दर 99.24 प्रतिशत और मृत्यु दर 2.57 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।