कोविड-19: भारत में 44 दिनों में सबसे कम 1,86,364 नए मामले

By भाषा | Updated: May 28, 2021 11:40 IST2021-05-28T11:40:25+5:302021-05-28T11:40:25+5:30

Kovid-19: 1,86,364 new cases lowest in 44 days in India | कोविड-19: भारत में 44 दिनों में सबसे कम 1,86,364 नए मामले

कोविड-19: भारत में 44 दिनों में सबसे कम 1,86,364 नए मामले

नयी दिल्ली, 28 मई भारत में इस महीने दूसरी बार 24 घंटे में दो लाख से कम 1,86,364 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,75,55,457 हो गई। देश में 44 दिन बाद कोविड-19 के इतने कम नए मामले सामने आए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 3,660 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,18,895 हो गई।

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 33,90,39,861 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 20,70,508 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई।

देश में नमूनों के संक्रमित आने की दर भी कम होकर नौ प्रतिशत हो गई थी। पिछले चार दिनों से यह 10 प्रतिशत से कम है। संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 10.42 प्रतिशत हो गई है।

देश में लगातार 15वें दिन एक दिन में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या सामने आए संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही।

मंत्रालय के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 23,43,152 हो गई है, जो कुल मामलों का 8.50 प्रतिशत है। अभी तक कुल 2,48,93,410 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 90.34 प्रतिशत हो गई है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.16 प्रतिशत है।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार गए। वहीं, 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए।

आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 3,660 लोगों की मौत संक्रमण से हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 884, कर्नाटक के 476, तमिलनाडु के 474, उत्तर प्रदेश के 187, केरल के 181, पंजाब के 177, पश्चिम बंगाल के 148, दिल्ली के 117 और आंध्र प्रदेश के 104 लोग थे।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 3,18,895 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 92,225, कर्नाटक के 27,405, दिल्ली के 23,812, तमिलनाडु के 22,289, उत्तर प्रदेश के 19,899, पश्चिम बंगाल के 14,975, पंजाब के 14,004 और छत्तीसगढ़ के 12,848 लोग थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 1,86,364 new cases lowest in 44 days in India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे