कोविड-19: कर्नाटक में 1,826 नए मामले, मेघालय में कुल मामले 70 हजार के पार
By भाषा | Updated: August 11, 2021 19:53 IST2021-08-11T19:53:47+5:302021-08-11T19:53:47+5:30

कोविड-19: कर्नाटक में 1,826 नए मामले, मेघालय में कुल मामले 70 हजार के पार
बेंगलुरु/शिलांग, 11 अगस्त कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,826 नए मामले सामने आए तथा इसी दौरान पूर्वोतर के राज्य मेघालय में संक्रमण के कुल मामले 70 हजार से ज्यादा हो गए। केरल की सीमा से लगने वाले कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में लगातार सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कर्नाटक में 1,826 नए मामले सामने आने के साथ ही कोविड-19 से 33 और मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद कुल मामले बढ़कर 29,22,875 हो गए तथा मृतकों की संख्या 36,881 पर पहुंच गई।
दक्षिण कन्नड़ जिले में 422 नए मामले सामने आए। राज्य में अब तक 28,63,117 लोग ठीक हो चुके हैं तथा वर्तमान में 22,851 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं, मेघालय में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 463 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 70,232 हो गए।
राज्य में कोविड-19 से दस और मरीजों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या 1,195 पर पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ अमन वार ने बताया कि अब तक मेघालय में 64,541 लोग ठीक हो चुके हैं तथा 4,496 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।