कोविड-19 : तमिलनाडु में 1,531, गुजरात में 23 नए मामले सामने आए
By भाषा | Updated: October 4, 2021 01:49 IST2021-10-04T01:49:28+5:302021-10-04T01:49:28+5:30

कोविड-19 : तमिलनाडु में 1,531, गुजरात में 23 नए मामले सामने आए
चेन्नई/अहमदाबाद, तीन अक्टूबर तमिलनाडु में रविवार को कोविड-19 के 1,531 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,68,495 हो गयी, जबकि 23 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 35,650 पर पहुंच गयी।
तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,582 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,15,873 हो गयी। तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 16,972 हो गयी है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है।
राज्य में अब तक 4,74,49,936 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है, जिसमें से 1,50,410 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई। संक्रमण के नए मामलों में चेन्नई में 184, कोयम्बटूर में 158 और चेंगलपेट में 105 नए मामले सामने आए हैं।
इस बीच, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यम ने कहा, ‘‘ अक्टूबर महीने के लिए केन्द्र सरकार ने तमिलनाडु को कोविड-19 रोधी टीके की 1.23 करोड़ खुराक की आपूर्ति करने की बात कही है। जरुरत पड़ने पर हम और अधिक खुराकों की मांग करेंगे।’’
वहीं, गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 23 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,26,002 हो गयी, जबकि किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 10,082 पर स्थिर रही।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
गुजरात में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 14 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8,15,740 हो गयी। तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 180 है।
गुजरात में अब तक कोविड रोधी टीके की 6.14 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। रविवार को 62,842 लोगों को टीका लगाया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।