Kotputli: मौत से हार गई 3 साल की चेतना?, 10 दिन से 150 फुट गहरी बोरवेल में फंसी थी मासूम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 1, 2025 21:00 IST2025-01-01T20:58:50+5:302025-01-01T21:00:00+5:30

Kotputli: राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्‍य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम लगातार उसे बाहर निकालने के प्रयास में जुटी थीं।

Kotputli 3 year old Chetna lost her life After 10 days innocent child trapped 150 feet deep borewell | Kotputli: मौत से हार गई 3 साल की चेतना?, 10 दिन से 150 फुट गहरी बोरवेल में फंसी थी मासूम

file photo

Highlightsचिकित्सकों की टीम ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।समानांतर गड्ढा खोद कर उसे बाहर निकाला गया।अभियान 55 घंटे से अधिक समय तक चला था।

Kotputli:राजस्थान के कोटपूतली के सरुण्ड थाना क्षेत्र में बोरवेल में 150 फुट गहराई में फंसी तीन वर्षीय बच्ची को दस दिन बाद बुधवार को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बड़ियाली की ढाणी में 23 दिसंबर को खेत में खेलते समय चेतना बोरवेल में गिर गई थी तभी से स्थानीय पुलिस तथा प्रशासन की मदद से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्‍य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम लगातार उसे बाहर निकालने के प्रयास में जुटी थीं।

एनडीआरएफ के प्रभारी योगेश मीणा ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार शाम बच्ची को जब बाहर निकाला गया तो वह अचेत अवस्था में थी और उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही थी। उन्होंने बताया कि तुरंत उसे एंबुलेंस से कोटपूतली के बीडीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों की टीम ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

मीणा ने बताया कि शुरुआत में रिंग की मदद से बच्ची को बोरवेल से बाहर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन सभी प्रयास विफल रहे। उन्होंने बताया कि दो दिनों तक लगातार प्रयास करने के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला तो बुधवार सुबह मौके पर एक पाइलिंग मशीन को लाया गया और समानांतर गड्ढा खोद कर उसे बाहर निकाला गया।

उन्होंने बताया कि चट्टानी सतह के कारण बचाव अभियान में काफी मुशिकलें आईं। इससे पहले परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। दो सप्ताह पहले, दौसा जिले में एक पांच वर्षीय बच्चा बोरवेल में गिर गया था और बचाव अभियान 55 घंटे से अधिक समय तक चला था। हालांकि, उसे भी नहीं बचाया जा सका था।

Web Title: Kotputli 3 year old Chetna lost her life After 10 days innocent child trapped 150 feet deep borewell

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे