कोलकाता: विमान को अगवा करने की धमकी
By भाषा | Updated: August 19, 2021 00:50 IST2021-08-19T00:50:35+5:302021-08-19T00:50:35+5:30

कोलकाता: विमान को अगवा करने की धमकी
कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बुधवार शाम को एक विमान को अगवा करने की धमकी भरा फोन कॉल आया। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस ने कहा कि वे उस व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं जिसने कॉल किया और यह कहते हुए फोन काट दिया कि वह मजाक कर रहा था। पहचान जाहिर न करने की शर्त पर हवाईअड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। कॉल किस विमान के संबंध में की गई, इसका पता नहीं चल सका है। जानकारी के मुताबिक, फोन करने वाले ने बांग्ला भाषा में बात की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।