कोलकाताः गायक उस्ताद राशिद खान को जान से मारने की धमकी, दो अरेस्ट, ऐसे हुआ खुलासा

By भाषा | Updated: October 16, 2021 18:05 IST2021-10-16T18:03:12+5:302021-10-16T18:05:28+5:30

पुलिस के मुताबिक इस मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों ही आरोपी उस्ताद राशिद खान के पूर्व कर्मचारी हैं। आरोपियों ने संगीतकार से रुपयों की भी मांग की थी।

Kolkata Padma Shri awardee Ustad Rashid Khan Police arrests 2 for threatening to kill | कोलकाताः गायक उस्ताद राशिद खान को जान से मारने की धमकी, दो अरेस्ट, ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है। 

Highlights 50 लाख रुपये की मांग की और बाद में राशि घटाकर 20 लाख रुपये कर दी।राशिद खान को हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के एक दिग्गज फनकार के रूप में जाना जाता है।नौ अक्टूबर को नेताजी नगर पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी।

कोलकाताः प्रख्यात शास्त्रीय संगीतकार व गायक उस्ताद राशिद खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कोलकाता पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक इस मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों ही आरोपी उस्ताद राशिद खान के पूर्व कर्मचारी हैं। आरोपियों ने संगीतकार से रुपयों की भी मांग की थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक एक आरोपी दिग्गज संगीतकार का पूर्व कार्यालय सहायक था, जिसे उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरे आरोपी को कोलकाता से ही गिरफ्तार किया गया, जो संगीतकार के चालक के रूप में काम कर चुका है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ''आरोपियों ने शुरू में 'सुरक्षा राशि' के रूप में 50 लाख रुपये की मांग की और बाद में राशि घटाकर 20 लाख रुपये कर दी। धन राशि का भुगतान नहीं करने पर उस्ताद राशिद खान को जान से मारने की धमकी दी।’’ पद्मश्री और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित उस्ताद राशिद खान को हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के एक दिग्गज फनकार के रूप में जाना जाता है।

संगीतकार ने संवाददाताओं से कहा कि इस मामले को लेकर उनके परिवार के सदस्यों ने नौ अक्टूबर को नेताजी नगर पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी। उस्ताद राशिद खान ने कहा, "मेरी बेटी ने संदेशों से पता लगाया कि वे हमारे पूर्व चालक और सहायक थे। उन्होंने मेरे परिवार पर स्नाइपर और ड्रोन से हमला करने की धमकी दी थी और हम इसकी अनदेखी नहीं कर सकते थे।" पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है। 

Web Title: Kolkata Padma Shri awardee Ustad Rashid Khan Police arrests 2 for threatening to kill

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे