कोडानाडु लूटपाट और हत्या मामला: अदालत ने सुनवाई दो सितंबर तक स्थगित की

By भाषा | Updated: August 27, 2021 17:51 IST2021-08-27T17:51:04+5:302021-08-27T17:51:04+5:30

Kodanadu robbery and murder case: Court adjourns hearing till September 2 | कोडानाडु लूटपाट और हत्या मामला: अदालत ने सुनवाई दो सितंबर तक स्थगित की

कोडानाडु लूटपाट और हत्या मामला: अदालत ने सुनवाई दो सितंबर तक स्थगित की

सनसनीखेज कोडानाडु लूटपाट और हत्या मामले में जिला सत्र अदालत ने शुक्रवार को यह जानकारी दिए जाने के बाद कि इस संबंध में एक और मामला मद्रास उच्च न्यायालय में लंबित है, सुनवाई को दो सितंबर तक स्थगित कर दिया। दरअसल मामले की सुनवाई के दौरान अन्नाद्रमुक के वकीलों ने इससे जुड़े एक मामले के उच्च न्यायालय में लंबित होने को लेकर सुनवाई पर आपत्ति उठाई थी। मुख्य आरोपी सयान, जिसने कथित तौर पर घटना के संबंध में एक इकबालिया बयान दिया है, को शुक्रवार दोपहर न्यायाधीश सी संजय बाबा के सामने पेश किया गया। वकीलों ने उच्च न्यायालय में लंबित एक मामले का हवाला देते हुए आगे की कार्यवाही पर आपत्ति जतायी। दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के कोडानाडु एस्टेट के चौकीदार ओम बहादुर का गला कटा शव एक पेड़ पर लटका पाया गया और एक अन्य चौकीदार गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला था। 24 अप्रैल 2017 की रात अंदर अतिथि गृह के एक कमरे का ताला टूटा हुआ था और पुलिस ने चोरी और हत्या का मामला दर्ज किया था। शुक्रवार को दलील सुनने के बाद संजय बाबा ने मामले की सुनवाई दो सितंबर तक स्थगित कर दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kodanadu robbery and murder case: Court adjourns hearing till September 2

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :District Sessions Court