केरल: मार्केट में लगा था कूड़े का ढेर, हटवाने के लिए जज ने अपनाया ये अनोखा तरीका

By भारती द्विवेदी | Updated: June 13, 2018 13:04 IST2018-06-13T13:04:44+5:302018-06-13T13:04:44+5:30

कचरों के ढेर में कुर्सी लगा कर बैठे, कहा-जब तक नहीं हटेगा कचरा, कहीं नहीं जाऊंगा।

Kochi District Sub judge,AM Basheer adopted this unique method to remove the pile of garbage | केरल: मार्केट में लगा था कूड़े का ढेर, हटवाने के लिए जज ने अपनाया ये अनोखा तरीका

केरल: मार्केट में लगा था कूड़े का ढेर, हटवाने के लिए जज ने अपनाया ये अनोखा तरीका

नई दिल्ली, 13 जून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चलाए गए स्वच्छता अभियान का एक बेहद ही अनोखा नजारा केरल में देखने के को मिला है। कोच्चि के सब्जी एवं फल बाजार में पिछले एक महीने से कचरे का ढेर लगा था। नगर निगम द्वारा सफाई को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। जिसके बाद व्यापारियों ने उप न्यायाधीश एवं एर्नाकुलम जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण के सचिव एएम बशीर से शिकायत कर दी। जिसके बाद न्यायाधीश एएम बशीर बाजार पहुंच और पास की दुकान से कुर्सी मांग वहीं बैठ गए। उन्होंने कहा कि जब तक बाजार में लगे कचरों की ढेर की सफाई नहीं होगी, वो कहीं नहीं जाएंगे।


जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में ये सूचना नगर निगम के अधिकारियों को दी। खबर मिलते ही नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। और फटाफट कचरे के ढेर को वहां से हटवा दिया। पीएम मोदी अपने इस महत्वकांक्षी योजना 'स्वच्छता अभियान' पर बार-बार जोर देते रहते हैं। लोगों से अपील करते रहे हैं कि अपने आस-पास स्वच्छता बनाया रखिए। साथ ही अधिकारियों को भी समय-समय पर दिशा-निर्देश देते रहे हैं। लेकिन अभी भी लोगों ने या अधिकारियों ने स्वच्छता अभियान को सीरियसली नहीं लिया है।  

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें! 

Web Title: Kochi District Sub judge,AM Basheer adopted this unique method to remove the pile of garbage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Keralaकेरल