कोच्चि हवाईअड्डे के टर्मिनल-2 को तीन सुविधा क्षेत्रों में तब्दील किया जाएगा

By भाषा | Updated: July 18, 2021 16:27 IST2021-07-18T16:27:17+5:302021-07-18T16:27:17+5:30

Kochi airport's Terminal-2 to be converted into three comfort zones | कोच्चि हवाईअड्डे के टर्मिनल-2 को तीन सुविधा क्षेत्रों में तब्दील किया जाएगा

कोच्चि हवाईअड्डे के टर्मिनल-2 को तीन सुविधा क्षेत्रों में तब्दील किया जाएगा

कोच्चि, 18 जुलाई कोचिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) ने टर्मिनल-2 को उद्योगपतियों के विमानों, वीवीआईपी लोगों और यात्रियों के थोड़े समय के ठहरने वाले तीन सुविधा क्षेत्रों में तब्दील करने का फैसला किया है। घरेलू उड़ानों का संचालन 2019 से टर्मिनल-1 से शुरू होने के बाद से टर्मिनल-2 उपयोग में नहीं है।

सीआईएएल के प्रबंध निदेशक एस सुहास ने कहा कि केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन की अध्यक्षता वाले निदेशक बोर्ड ने इस योजना को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। टर्मिनल 2 में रूपांतरण की प्रक्रिया अगले महीने शुरू होगी।

सुहास ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हम राजस्व के नए स्रोत पैदा करने के लिए कई छोटी अवधि के साथ-साथ लंबी अवधि की परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं। पांच सितारा होटल परियोजना के काम ने गति पकड़ ली है। हमारी योजना टर्मिनल 2 में उद्योगपतियों के विमानों का टर्मिनल बनाने, वीवीआईपी लोगों के ठहरने के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाना और एक ट्रांजिट होटल बनाने की है।’’

टर्मिनल-2 एक लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैला है और पहले इसका इस्तेमाल घरेलू उड़ानों के लिए होता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kochi airport's Terminal-2 to be converted into three comfort zones

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे