जानिए दो महिला आर्मी ऑफिसर ने ट्रेन में ऐसा क्या किया कि लोग सोशल मीडिया पर कर रहे हैं दोनों की वाहवाही
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 29, 2019 16:15 IST2019-12-29T16:13:24+5:302019-12-29T16:15:17+5:30
मिलिट्री हॉस्पिटल में तैनात आर्मी ऑफिसर कैप्टन ललिता और कैप्टन अमनदीप ने हावड़ा एक्सप्रेस में अपने यात्रा के दौरान एक महिला का प्रीमैच्योर डीलिवरी कराया।

इसके बाद भारतीय सेना ने अपने ट्वीटर हैंडल से इस तस्वीर को शेयर की।
पंजाब के गुरुदासपुर मिलिट्री हॉस्पिटल में तैनात आर्मी ऑफिसर कैप्टन ललिता और कैप्टन अमनदीप ने हावड़ा एक्सप्रेस में अपने यात्रा के दौरान एक महिला का प्रीमैच्योर डीलिवरी कराया।
Captain Lalitha & Captain Amandeep, #IndianArmy 172 Military Hospital, facilitated in premature delivery of a passenger while traveling on Howrah Express.
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) December 28, 2019
Both mother & baby are hale & hearty.#NationFirst#WeCarepic.twitter.com/AFQGybwJJ6
इसके बाद भारतीय सेना ने अपने ट्वीटर हैंडल से इस तस्वीर को शेयर की। भारतीय सेना ने अपने ट्वीट में बताया कि मां व बच्चा दोनों स्वस्थ्य है।
बता दें कि भारतीय सेना के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोग दोनों महिला सेना अफसर की वाहवाही कर रहे हैं। संगीता नायर नाम की एक यूजर ने लिखा कि शानदार कैप्टन आप मानवता व दया भावना के सबसे बड़े उदाहरण हैं। हमारी आर्मी हमेशा हर परिस्थिति में देश वासियों के साथ रहती है।
Bravo Captains. You are perfect blend and example of strength and kindness.
— sangeeta nair (@CharuvillyNair) December 28, 2019
Our Army always comes as savior at all times and situations. Respectful bow
Jai Hind 🇮🇳