अजित पवार समेत अन्य नेताओं के शिंदे सरकार में शामिल होने पर जानिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने क्या कहा

By रुस्तम राणा | Updated: July 2, 2023 17:12 IST2023-07-02T17:12:23+5:302023-07-02T17:12:23+5:30

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, मुझे खुशी है कि मेरे कुछ साथियों ने शपथ ली है। इससे (एनडीए सरकार में शामिल होने) यह स्पष्ट है कि सभी आरोप मुक्त हो गए हैं।' मैं उनका आभारी हूं।

Know what NCP chief Sharad Pawar said after Ajit Pawar and other leaders joined the Shinde government | अजित पवार समेत अन्य नेताओं के शिंदे सरकार में शामिल होने पर जानिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने क्या कहा

अजित पवार समेत अन्य नेताओं के शिंदे सरकार में शामिल होने पर जानिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने क्या कहा

Highlightsएनसीपी प्रमुख ने कहा, मेरे कुछ सहयोगियों ने अलग रुख अपनाया हैउन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि मेरे कुछ साथियों ने शपथ ली हैआगे बोले- इससे यह स्पष्ट है कि सभी आरोप मुक्त हो गए हैं

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के 29 विधायकों ने रविवार को शिंदे सरकार को अपना समर्थन दिया है। अजित पवार ने जहां डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है तो वहीं अन्य विधायकों को भी शिंदे सरकार के मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। इस बड़े घटनाक्रम पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटनाक्रम पर चिंता व्यक्त की है।  

एनसीपी प्रमुख ने कहा, मेरे कुछ सहयोगियों ने अलग रुख अपनाया है। मैंने 6 जुलाई को सभी नेताओं की एक बैठक बुलाई थी जहां कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी थी और पार्टी के भीतर कुछ बदलाव किए जाने थे लेकिन उससे पहले बैठक में कुछ नेताओं ने अलग रुख अपनाया है।

उन्होंने शपथ लेने वाले अपने नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि दो दिन पहले पीएम ने एनसीपी को लेकर कहा था...उन्होंने अपने बयान में दो बातें कही थीं कि एनसीपी एक खत्म हो चुकी पार्टी है। उन्होंने सिंचाई की शिकायत और भ्रष्टाचार के आरोपों का जिक्र किया। मुझे खुशी है कि मेरे कुछ साथियों ने शपथ ली है। इससे (एनडीए सरकार में शामिल होने) यह स्पष्ट है कि सभी आरोप मुक्त हो गए हैं।' मैं उनका आभारी हूं।

हालांकि शरद पवार ने यह भी कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। 1980 में मैं जिस पार्टी का नेतृत्व कर रहा था, उसके 58 विधायक थे, बाद में सभी चले गए और केवल 6 विधायक बचे, लेकिन मैंने संख्या को मजबूत किया और जिन्होंने मुझे छोड़ा वे अपने निर्वाचन क्षेत्रों में हार गए। 

उन्होंने कहा, मुझे बहुत से लोगों से फोन आ रहे हैं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अन्य लोगों ने मुझे फोन किया है। आज जो कुछ भी हुआ मुझे उसकी चिंता नहीं है। कल, मैं वाईबी चव्हाण (महाराष्ट्र के पूर्व सीएम) का आशीर्वाद लूंगा और एक सार्वजनिक बैठक करूंगा।

Web Title: Know what NCP chief Sharad Pawar said after Ajit Pawar and other leaders joined the Shinde government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे