लाइव न्यूज़ :

जानें कौन हैं AAP पार्षद ताहिर हुसैन, जिसपर खुफिया विभाग के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या का परिवार वालों ने लगाया आरोप

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 27, 2020 10:17 IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में हिंसा में मरने वालों की संख्या आज 30 हो गई है। तकरीबन 200 लोग घायल हैं। इस पूरे मामले पर गृह मंत्रालय ने पैनी नजर रखी हुई है। खुद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल दिल्ली पर हिंसा नजर बनाए हुए हैं। 

Open in App
ठळक मुद्देअंकित शर्मा के परिवार में उनके माता-पिता, एक भाई और एक बहन हैं। अंकित शर्मा 2017 में आईबी में भर्ती हुए थे।इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी अंकित शर्मा का संदिग्ध अवस्था में शव चांदबाग के एक नाले में 26 फरवरी को मिला।

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में भड़की उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा के दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी अंकित शर्मा का संदिग्ध अवस्था में शव चांदबाग के एक नाले में मिला। अंकित शर्मा के परिवार वालों ने उनकी हत्या का आरोप आम आदमी पार्टी (AAP) के नेहरू विहार से पार्षद ताहिर हुसैन पर लगाया है। आप के पार्षद ताहिर हुसैन फिलहाल पुलिस से बच रहे हैं। हालांकि आप पार्षद ताहिर हुसैन ने एक वीडियो जारी कर अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है। अब सवाल यह उठता है कि आप के पार्षद ताहिर हुसैन हैं कौन? दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के वक्त आप के इस उक्त नेता का नाम चर्चा में नहीं था। हालांकि आम आदमी पार्टी की ओर से पार्षद पर लगे आरोपों पर कोई सफाई नहीं दी गई है। 

आप के पार्षद ताहिर हुसैन ने अपने एक रिश्तेदार के घर से वीडियो जारी कर अपने आप को निर्दोष बताया है। आप के पार्षद ताहिर हुसैन का पूर्वोत्तर दिल्ली में शाहदरा, नेहरू नगर, चांदबाग के इलाके में अच्छी पकड़ है। वहां रह रहे अल्पसंख्यक के बीच इनका रसूख भी है। 

चुनावी एफिडेविट में जो आप के पार्षद  ताहिर हुसैन ने जानकारी दी है कि वह 2017 की है। 2017 में आप की टिकट पर वह निर्वाचन क्षेत्र 059-E-नेहरू विहार (पूर्वी दिल्ली) से पार्षद ताहिर हुसैन बने थे। आप के पार्षद ताहिर हुसैन दिल्ली में मकान नंबर -A1/112 गली नंबर 3,A-1 ब्लॉक, नेहरू विहार, करावल नगर, नई दिल्ली लिखा हुआ है। आप के पार्षद ताहिर हुसैन ने अपना पेशा बिजनेसमैन बताया है। शिक्षा की बात की जाए तो आप के पार्षद ताहिर हुसैन 8वीं पास हैं और नेशनल ओपन स्कूल से दसवीं की पढ़ाई कर रहे हैं। ये जानकारी 2017 में दी गई थी, उसके हिसाब से दसवीं की पढ़ाई पूरी हो गई होगी। आप के पार्षद ने अपनी घोषित संपत्ति 18 करोड़ रुपये बताई है। आप के पार्षद के ऊपर कोई आपराधिक मामाल दर्ज नहीं है। आप के पार्षद ने 2017 में पहला चुनाव लड़ा था। 

इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी अंकित शर्मा के परिवारवालों ने बताई आपबीती और AAP पार्षद पर लगाया आरोप

आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा उत्तर पूर्व दिल्ली के दंगाग्रस्त चांद बाग इलाके में बुधवार को एक नाले में मृत मिले। वह इसी इलाके में रहते थे। अंकित शर्मा के परिवार में उनके माता-पिता, एक भाई और एक बहन हैं। अंकित शर्मा 2017 में आईबी में भर्ती हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि 26 वर्षीय अंकित शर्मा मंगलवार से लापता थे और आशंका है कि उनकी जान पथराव में गई। शर्मा का शव अंत्यपरीक्षण के लिए गुरू तेगबहादुर अस्पताल ले जाया गया। आईबी में ही कार्यरत अंकित के पिता देवेंद्र ने कहा कि वह मंगलवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे घर लौटा था और कुछ ही देर बाद बाहर हालात का जायजा लेने के लिए निकल गया। हालांकि वह कई घंटे तक नहीं लौटे। उन्होंने बताया, ‘जब वह नहीं लौटा तो हमने उसकी तलाश शुरू की। हम जीटीबी और एलएनजेपी (लोकनायक जयप्रकाश) अस्पताल भी यह पता लगाने गये कि कहीं वह वहां भर्ती तो नहीं है, लेकिन उसका पता नहीं चला।’ 

पिता देवेंद्र ने कहा, ‘हम बुधवार तड़के तीन बजे तक उसे तलाशते रहे। बाद में सुबह करीब 10 बजे हमें सूचना मिली कि उसका शव चांद बाग नाले में है। हमने कभी नहीं सोचा था कि उसकी जान ले ली जाएगी।’

अंकित के भाई ने कहा- स्थानीय पार्षद और उसके साथियों का हत्या में हाथ

अंकित की मां सुधा का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि कभी नहीं सोचा था कि प्रकृति इतना क्रूर खेल खेलेगी। वह बार-बार यही कह रही थीं, ‘मैं उसके बिना नहीं रह सकती।’उन्होंने कहा, ‘जब वह घर से बाहर निकला तो दूसरे समुदाय के लोगों ने उसे पकड़ लिया और ईंट-पत्थरों तथा चाकुओं से उसे मार डाला।’अंकित की मां ने कहा कि अंकित का चयन दिल्ली पुलिस के लिए हुआ था लेकिन वह पुलिस में नहीं गया। अंकित के भाई अंकुर ने बताया कि उनकी कॉलोनी की कुछ महिलाओं ने सुबह उन्हें बताया कि उन्होंने लोगों को उनके भाई को नाले में फेंकते हुए देखा था। 

अंकुर ने दावा किया, ‘जब लोगों ने महिलाओं को देख लिया तो उन्होंने धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को कुछ बताया तो नतीजा गंभीर होगा। उसे नाले में फेंके जाने से पहले कई बार चाकू मारा गया।’परिवार का आरोप है कि अंकित की हत्या में स्थानीय पार्षद और उसके साथियों का हाथ है। हालांकि आरोपों पर आम आदमी पार्टी की तरफ से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। (पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :दिल्ली हिंसाआम आदमी पार्टीताहिर हुसैन
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतDelhi MCD bypolls: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली MCD उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, देखें लिस्ट

भारतAAP विधायक पर रेप का आरोप, ऑस्ट्रेलिया भागा, सवालों के घेरे में पंजाब पुलिस

भारत2021 में रायबरेली पुलिस के साथ अभद्रता?, दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती फरार घोषित, विशेष एमपी-एमएलए अदालत का फैसला

भारतचंडीगढ़ में 'एक और शीश महल' को लेकर BJP क्यों कर रही है केजरीवाल पर हमला?

भारत अधिक खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश