सेवानिवृत्त सैनिक एवं उनकी पत्नी की हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद

By भाषा | Updated: August 20, 2021 01:11 IST2021-08-20T01:11:04+5:302021-08-20T01:11:04+5:30

Knife used in the murder of retired soldier and his wife recovered | सेवानिवृत्त सैनिक एवं उनकी पत्नी की हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद

सेवानिवृत्त सैनिक एवं उनकी पत्नी की हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद

पलामू में मेदिनीनगर शहर थानान्तर्गत कुण्ड मुहल्ले में सेवानिवृत्त सैनिक एवं उनकी पत्नी की हत्या में प्रयुक्त चाकू घटना के हफ्ते भर पुलिस ने बृहस्पतिवार को बरामद कर लिया । पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि 11 अगस्त को हुई इस हत्या में इस्तेमाल किये गये चाकू को बरामद करने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया गया था। इस अभियान में 80 महिला पुलिसकर्मी और 60 अन्य पुलिसकर्मी एवं अधिकारियों को लगाया गया था । उन्होंने बताया कि पुलिस पिछले एक सप्ताह से चाकू की तलाश में जुटी हुई थी जिसे आज बरामद कर लिया गया। इस घटना के एकमात्र अभियुक्त शुभम पाण्डेय को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है । पूर्व सैनिक राजेश्वर राम और उनकी पत्नी शर्मिला देवी की उनके ही घर में पड़ोस के युवक शुभम पाण्डेय ने चाकू से सिर, गर्दन तथा छाती पर वार कर हत्या कर दी थी । पुलिस ने बताया कि सैनिक के आलमारी से गायब 40 हजार रुपये युवक के पास से बरामद हो चुके हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना देर शाम को हुई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Knife used in the murder of retired soldier and his wife recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :CCTV