मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत कार्यरत रसोईया-सह-सहायिकाओं को अब मिलेगा दो हजार रुपये मासिक मानदेय

By भाषा | Updated: February 17, 2021 09:55 IST2021-02-17T09:55:06+5:302021-02-17T09:55:06+5:30

Kitchen-cum-assistants working under the mid-day meal scheme will now get a monthly honorarium of two thousand rupees | मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत कार्यरत रसोईया-सह-सहायिकाओं को अब मिलेगा दो हजार रुपये मासिक मानदेय

मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत कार्यरत रसोईया-सह-सहायिकाओं को अब मिलेगा दो हजार रुपये मासिक मानदेय

रांची, 17 फरवरी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत कार्यरत रसोईया-सह-सहायिकाओं के मानदेय में राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि में प्रतिमाह 500 रुपए की बढ़ोतरी कर इसे एक हजार रुपए करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह एक अप्रैल 2020 से प्रभावी हो जाएगा।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए भोजन पकाने वाली रसोईया-सह-सहायिकाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये मानदेय देने का प्रावधान है। यह मानदेय वर्ष में 10 महीनों के लिए देय होता है।

उन्होंने बताया कि इसमें केंद्र सरकार 60 प्रतिशत और राज्य सरकार 40 प्रतिशत का अंशदान करती है। राज्य सरकार की ओर से इसमें 500 रुपये का योगदान दिया जाता था और अब इस राशि में 500 रुपये अतिरिक्त वृद्धि की गयी है जिससे रसोईया- सह-सहायिका को अब प्रतिमाह दो हजार रुपए मानदेय मिलेगा।

पूरे राज्य में कुल 79,551 रसोईया- सह-सहायिका कार्यरत हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kitchen-cum-assistants working under the mid-day meal scheme will now get a monthly honorarium of two thousand rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे