ट्रक से कुचल कर किशोर की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

By भाषा | Updated: January 4, 2021 20:32 IST2021-01-04T20:32:15+5:302021-01-04T20:32:15+5:30

Kishore dies after being crushed by truck, angry villagers jammed | ट्रक से कुचल कर किशोर की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

ट्रक से कुचल कर किशोर की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

बांदा (उप्र), चार जनवरी बांदा जिले की देहात कोतवाली क्षेत्र के कुलकुम्हारी गांव में सोमवार को खेत से लौट रहे साइकिल सवार 12 साल के एक लड़के को बालू भरे ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया, जिससे बांदा-बिसंडा मार्ग में आवाजाही बाधित हो गयी थी।

देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) श्यामदेव सिंह ने बताया कि आज कुलकुम्हारी गांव में पुलिया के पास बांदा से बिसंडा जा रहे एक बालू भरे ट्रक ने साइकिल सवार जिकरा यादव के 12 साल के बेटे आशीष को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। चालक की गिरफ्तारी और मुआवज़े की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने बांदा-बिसंडा सड़क मार्ग में जाम लगाकर आवाजाही बाधित कर दी थी, जिसे काफी देर बाद खुलवाया जा सका।

सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्ज़े में ले लिया गया है और चालक के खिलाफ एक मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद किशोर का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kishore dies after being crushed by truck, angry villagers jammed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे