किसान यूनियन ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के काफिले को काला झंडा दिखाया
By भाषा | Updated: March 22, 2021 23:04 IST2021-03-22T23:04:13+5:302021-03-22T23:04:13+5:30

किसान यूनियन ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के काफिले को काला झंडा दिखाया
बिजनौर (उत्तर प्रदेश), 22 मार्च प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने के अवसर पर कार्यक्रम में भाग लेने आए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के काफिले को सोमवार को किसान यूनियनों ने काले झंडे दिखाए।
भारतीय किसान यूनियन युवा के प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का काफिला जब रशीदपुर गढ़ी से गुजरा तो किसानों ने उसे काले झंडे दिखाकर जमकर नारेबाजी की।
सिंह ‘चार साल बेमिसाल कार्यक्रम’ के तहत धामपुर विधानसभा में कार्यक्रम कर बिजनौर जिला मुख्यालय आ रहे थे, उसी दौरान ऐसा हुआ।
वहीं बिजनौर में सिंह ने ‘किसान जनसंवाद कार्यक्रम’ में कहा कि पार्टी आगामी पंचायत चुनावों में केन्द्र और प्रदेश सरकार के कामों को लेकर घर-घर जाएगी।
उन्होंने धामपुर में कहा कि भाजपा आने वाले जिला पंचायत और ब्लॉक के चुनाव में प्रत्याशी उतारेगी।
सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नीत सरकार के चार साल के शासन में गुंडों पर नियंत्रण हुआ है, सुशासन आया है जिसके कारण निवेश बढ़ा है।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना सहित केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार के विकास कार्यक्रमों को गिनाते हुए कहा कि इन कामों को लेकर भाजपा आगामी पंचायत चुनावों में घर-घर जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।