Kisan Mahapanchayat: नोएडा में आज महापंचायत, किसान नेता राकेश टिकैत को पुलिस ने टप्पल में रोका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 4, 2024 14:29 IST2024-12-04T14:28:31+5:302024-12-04T14:29:54+5:30

Kisan Mahapanchayat: हालांकि, रात में पुलिस ने महिलाओं, बुजुर्गों को रिहा कर दिया, लेकिन अब भी 123 किसान पुलिस हिरासत में हैं।

Kisan Mahapanchayat Farmer leader Rakesh Tikait who had gone for the Mahapanchayat was stopped by the police in Tappal | Kisan Mahapanchayat: नोएडा में आज महापंचायत, किसान नेता राकेश टिकैत को पुलिस ने टप्पल में रोका

Kisan Mahapanchayat: नोएडा में आज महापंचायत, किसान नेता राकेश टिकैत को पुलिस ने टप्पल में रोका

Kisan Mahapanchayat: किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में ग्रेटर नोएडा में बुधवार को बुलाई गई महापंचायत में शामिल होने के लिए निकले किसान नेता राकेश टिकैत को पुलिस ने अलीगढ़ जिले के टप्पल में ही रोक लिया। किसान नेताओं ने यह दावा किया। किसान यूनियन ने दावा किया कि यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत को भी मुजफ्फरनगर में ही रोक लिया गया।

भारतीय किसान यूनियन की गौतमबुद्ध नगर इकाई के प्रवक्ता सुनील प्रधान ने बताया कि महापंचायत में शामिल होने के लिए यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत मुजफ्फरनगर से ग्रेटर नोएडा के लिए सुबह निकले और उन्हें भौंरा कलां थाना क्षेत्र में रोक दिया गया।

उन्होंने दावा किया, ‘‘महापंचायत में भाग लेने के लिए आ रहे यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को अलीगढ़ जिले के टप्पल में ही रोक दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें नजरबंद कर लिया है।’’ राकेश टिकैत मंगलवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अलीगढ़ जिले में इगलास आए हुए थे। प्रधान ने कहा कि राकेश टिकैत के बेटे एवं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष गौरव टिकैत महापंचायत के लिए ग्रेटर नोएडा में ‘जीरो पॉइंट’ पहुंच गए हैं जहां हजारों की संख्या में किसान इकट्ठा हैं।

गौतमबुद्व नगर के नोएडा में सेक्टर-95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसानों में से 160 से अधिक किसानों को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, रात में पुलिस ने महिलाओं, बुजुर्गों को रिहा कर दिया, लेकिन अब भी 123 किसान पुलिस हिरासत में हैं। गिरफ्तारी के विरोध में आज किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों की महापंचायत ग्रेटर नोएडा के ‘जीरो पॉइंट’ पर बुलाई है। 

Web Title: Kisan Mahapanchayat Farmer leader Rakesh Tikait who had gone for the Mahapanchayat was stopped by the police in Tappal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे