Kisan Andolan: किसानों के साथ सातवें दौर की बैठक बेनतीजा, अब 8 जनवरी को करेंगे मुलाकात

By एसके गुप्ता | Updated: January 4, 2021 20:19 IST2021-01-04T19:54:02+5:302021-01-04T20:19:14+5:30

नए कृषि कानून पर रार जारीः विज्ञान भवन में करीब 4 घंटे चली बैठक के बाद किसानों ने कहा कि हमने केंद्र के सामने कृषि कानूनों की वापसी की ही बात रखी।

Kisan Andolan farmer protest farm law modi government Seventh round meeting meet on January 8 | Kisan Andolan: किसानों के साथ सातवें दौर की बैठक बेनतीजा, अब 8 जनवरी को करेंगे मुलाकात

सरकार पराली और बिजली को लेकर पहले ही किसानों की दो मांगे मान चुकी है। (file photo)

Highlightsकिसान नेता राकेश टिकैत बोले कि कानून वापसी नहीं तो घर वापसी भी नहीं। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ताली तो दोनों हाथ से बजती है।किसानों से मंत्रणा के बाद आठ जनवरी को अगली बैठक रखी गई है।

नई दिल्लीः सरकार और किसानों के बीच सोमवार विज्ञान भवन में सातवें दौर की बैठक बेनतीजा रही। दोनों पक्षों के बीच तीन घंटे तक चली बैठक में किसान एमएसपी और नए कृषि कानूनों की वापसी पर अड़े रहे। 

अब अगले दौर की बैठक 8 जनवरी को होगी। हालांकि सरकार की ओर से कहा गया है कि वह कानूनों को वापस नहीं लेगी पर वह संशोधन के लिए तैयार है। किसानों की ओर से दो टूक चेतावनी दी गई है कि अगर समस्या का हल नहीं निकलेगा तो 26 जनवरी को राजपथ पर ट्रैक्टर रैली निकलेगी।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बैठक की समाप्ति पर मीडिया कर्मियों से कहा कि आज की बैठक का माहौल अच्छा था। किसानों ने जिस तरह से अपनी बातें रखीं उनका रूख काफी सकारात्मक था। सरकार पराली और बिजली को लेकर पहले ही किसानों की दो मांगे मान चुकी है। अब किसानों से मंत्रणा के बाद आठ जनवरी को अगली बैठक रखी गई है।

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि समस्या का हल निकलेगा। तोमर ने कहा कि किसानों के जहां तक सरकार पर भरोसे की बात है तो 8 जनवरी की तारीख तय होना इस बात को दर्शाता है कि किसानों को सरकार पर पूरा भरोसा है। सरकार कोई भी निर्णय सारे देश को ध्यान में लेकर करेगी।

सभी के हितों को ध्यान में रखकर निर्णय होगा। दो ही बातें मुख्य हैं एमएसपी और नए कृषि कानून। दोनों तरफ से उत्सुकता है कि समस्या का समाधान जल्द निकले। सरकार ने किसानों के समग्र हितों को ध्यान में रखकर कानून बनाए हैं। सरकार किसानों के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील है।

किसान को कोई परेशानी न हो सरकार खुले मन से उनसे विचार विमर्श कर रही है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि रास्ता निकालने के लिए ताली दोनों हाथ से बजती है। मुझे उम्मीद है कि समस्या का समाधान जल्द निकलेगा। 

Web Title: Kisan Andolan farmer protest farm law modi government Seventh round meeting meet on January 8

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे