संजय राउत के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची किरीट सोमैया की पत्नी, राउत ने भी ईडी के हवाले से सोमैया के एनजीओ पर लगाया करोड़ों का चंदा लेने का आरोप

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 9, 2022 05:14 PM2022-05-09T17:14:37+5:302022-05-09T17:19:25+5:30

भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया की पत्नी ने शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ आरोप लगाया है कि वो मीडिया में उनके पति के खिलाफ अनर्गल बयान दे रहे हैं।

Kirit Somaiya's wife reached the police station with a complaint against Sanjay Raut, Raut also accused Somaiya's NGO of taking crores of donations from the ED | संजय राउत के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची किरीट सोमैया की पत्नी, राउत ने भी ईडी के हवाले से सोमैया के एनजीओ पर लगाया करोड़ों का चंदा लेने का आरोप

संजय राउत के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची किरीट सोमैया की पत्नी, राउत ने भी ईडी के हवाले से सोमैया के एनजीओ पर लगाया करोड़ों का चंदा लेने का आरोप

Highlightsकिरीट सोमैया की पत्नी मेधा किरीट सोमैया ने संजय राउत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई हैसोमैया की पत्नी का आरोप है कि राउत मीडिया में उनके और परिवार के खिलाफ अनर्गल बयान दे रहे हैंमेधा सोमैया ने संजय राउत के खिलाफ मुलुंड ईस्ट के नवघर पुलिस स्टेशन में शिकायत की है

मुंबई: आईएनएस विक्रांत धोखाधड़ी मामले में फंसे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया की पत्नी मेधा किरीट सोमैया ने मुंबई में शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

किरीट सोमैया की पत्नी ने राउत के खिलाफ आरोप लगाया है कि वो मीडिया में उनके पति के खिलाफ अनर्गल बयान दे रहे हैं। सोमैया की पत्नी डॉक्टर मेधा अपनी शिकायत लेकर मुलुंड ईस्ट के नवघर पुलिस स्टेशन पहुंची, जिसमें उन्होंने शिवसेना प्रवक्ता राउत द्वारा उनके और उनके परिवार के खिलाफ अपमानजनक बयानों का हवाला दिया है।

उनकी शिकायत में कहा गया है, "मैं शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता और मराठी समाचार पत्र "सामना" के कार्यकारी संपादक संजय राउत पर आरोप लगा रही हूं कि उन्होंने 16 अप्रैल 2022 के आसपास और उसके बाद मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ अनुचित बयान दिए हैं, जो इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के माध्यम से आम जनता तक पहुंचे और उनके द्वेषपूर्ण बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वायरल हो रहे हैं।"

इसके अलावा डॉक्टर मेधा ने अपनी शिकायत में आगे कहा है कि आरोपी संजय राउत के दिये बयान से सिद्ध होता है कि वो बा-इरादतन बिना किसी सबूत के उसका और उनके परिवार का चरित्र हनन करते उन्हें डराना, धमकाना चाहते हैं।

मालूम हो कि शिवसेना नेता संजय राउत ने  सोमैया की पत्नी डॉक्टर मेधा सोमैया और युवा प्रतिष्ठान पर आरोप लगाया ता कि वो 100 करोड़ रुपये के शौचालय घोटाले में शामिल हैं। संजय राउत की शिकायत की शिकायत पर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा इस मामले की जांच भी कर रही है।

डॉ मेधा ने राउत द्वारा लगाये गये कथित शौचालय घोटाले का हवाला देते हुए कहा कि राउत द्वारा दिए गए बयानों को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, जिससे उन्हें व्यक्तिगत आघात पहुंचा है और इस कारण समाज में उनकी गरिमा धूमिल हुई है। डॉ मेधा ने मामले में नवघर पुलिस स्टेशन के एसएचओ से संजय राउत के खिलाफ आईपीसी की धारा 503, 506 और 509 के तहत केस दर्ज करने की अपील की है।

जानकारी के मुताबिक इस शिकायत से पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने किरीट सोमैया पर बड़ा हमला करते हुए आरोप लगाया था कि सोमैया द्वारा संचालित एक एनजीओ को कई कंपनियों से करोड़ों रुपये का दान मिला और इस बात का खुलासा प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही जांच में हुआ है। इसके साथ ही संजय राउत ने सोमैया पर निशाना साधते हुए कहा कि वह  जल्द ही एनजीओ मामले में अपनी ओर से शिकायत दर्ज कराएंगे।

Web Title: Kirit Somaiya's wife reached the police station with a complaint against Sanjay Raut, Raut also accused Somaiya's NGO of taking crores of donations from the ED

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे