लाइव न्यूज़ :

किरीट सोमैया ने महाराष्ट्र के मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: September 14, 2021 01:31 IST

Open in App

मुंबई, 13 सितंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता किरीट सोमैया ने सोमवार को राकांपा नेता एवं महाराष्ट्र के ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुशरिफ पर भ्रष्टाचार में शामिल होने और परिवार के सदस्यों तथा कंपनियों के जरिए ‘‘बेनामी’’ संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया।

वहीं, शिवसेना नीत महा विकास आघाडी सरकार में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने सोमैया पर हमला करते हुए कहा कि वह सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं के खिलाफ निराधार आरोप लगा रहे हैं।

सोमैया ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुशरिफ के परिजनों ने सिलसिलेवार कंपनियां बनाईं और कोलकाता आधारित मुखौटा कंपनियों के माध्यम से लेन-देन किया।

पूर्व सांसद ने दावा किया कि वित्तीय लेन-देन के आंकड़ों से पता चला कि बैंक खातों में ऐसी कंपनियों से पैसा आया जो असल में वजूद में नहीं हैं।

सोमैया ने कहा कि उन्होंने आयकर विभाग को मुशरिफ परिवार के संदिग्ध वित्तीय लेन-देन और ‘‘गैर-पारदर्शी’’ आय का ब्योरा सौंपा था।

उन्होंने कहा कि मुशरिफ परिवार से संबंधित 100 करोड़ रुपये के वित्तीय लेन-देन के संबंध में आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय और भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो सहित विभिन्न एजेंसियों को जांच करनी चाहिए।

वहीं, राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने सोमैया पर हमला बोलते हुए कहा कि वह एमवीए नेताओं के खिलाफ निराधार आरोप लगा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अदालत ने महाराष्ट्र सदन मामले में राकांपा नेता छगन भुजबल को आरापेपमुक्त कर दिया है जिसमें सोमैया ने उनके खिलाफ आरोप लगाए थे।

मलिक ने कहा कि सोमैया को अब कोई गंभीरता से नहीं लेता है।

जुलाई 2019 में, आयकर विभाग ने तत्कालीन विधायक मुशरिफ के आवास और कोल्हापुर जिले में उनके द्वारा संचालित चीनी मिल पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी मिल के बहीखातों में कथित विसंगतियों के आरोप में की गई थी।

इस बीच, महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुशरिफ को मानहानि का मुकदमा दायर करना चाहिए।

पाटिल ने मुशरिफ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुकदमे की राशि 500 ​​करोड़ रुपये या 1,000 करोड़ रुपये होनी चाहिये, लेकिन स्टांप शुल्क का भुगतान सफेद धन से होना चाहिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटHaryana vs Jharkhand, Final: 18 दिसंबर को झारखंड-हरियाणा में फाइनल मुकाबला, मप्र, राजस्थान, मुंबई, आंध्र, हैदराबाद और पंजाब बाहर

क्रिकेटIPL Auction 2026: सभी 10 टीमों के सोल्ड, अनसोल्ड और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें

भारतदिल्ली में 17 दिसंबर को ‘लोकमत पार्लियामेंटरी अवॉर्ड’ का भव्य समारोह

क्रिकेटIPL 2026 Auction: मुंबई के सरफराज खान को CSK ₹75 लाख की बेस प्राइस पर खरीदा, पृथ्वी शॉ अनसोल्ड रहे

क्रिकेटIPL Auction: सबसे महंगे अनकैप्‍ड प्‍लेयर Prashant Veer, 14.20 करोड़ में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने खरीदा

भारत अधिक खबरें

भारतछत्तीसगढ़ को शांति, विश्वास और उज्ज्वल भविष्य का प्रदेश बनाना राज्य सरकार का अटल संकल्प: 34 माओवादी कैडरों के आत्मसमर्पण पर बोले सीएम साय

भारतकौन हैं ऋतुराज सिन्हा?, नितिन नबीन की जगह दी जाएगी बड़ी जिम्मेदारी

भारतहैदराबाद का रहने वाला था बोंडी बीच शूटर साजिद अकरम, उसका बेटा ऑस्ट्रेलियाई नागरिक, तेलंगाना पुलिस ने की पुष्टि

भारतभाजपा को मां के समान मानते?, बिहार प्रमुख संजय सरावगी बोले-आगे बढ़ाने की दिशा में ईमानदारी से काम करेंगे

भारतहरियाणा सरकारः 23वां जिला हांसी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की घोषणा