अपहृत बच्ची जम्मू-कश्मीर के रिआसी से बरामद, आरोपी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: February 13, 2021 20:18 IST2021-02-13T20:18:08+5:302021-02-13T20:18:08+5:30

अपहृत बच्ची जम्मू-कश्मीर के रिआसी से बरामद, आरोपी गिरफ्तार
जम्मू, 13 फरवरी महीने की शुरुआत में अपहृत 13 साल की बच्ची को पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के रिआसी जिले से बदमाश से सुरक्षित बचा लिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि बच्ची के पिता द्वारा अरनास थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराए जाने के छह घंटे के भीतर पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है।
शिकायत में बताया गया है कि बच्ची दो फरवरी से अरनास स्थित अपने घर से लापता है।
प्रवक्ता ने बताया कि तकनीक और मुखबिरों की मदद से बच्ची को छह घंटे के भीतर अल्ताफ हुसैन के कब्जे से मुक्त करा लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।