अपहृत बच्चा सकुशल बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 10, 2020 16:52 IST2020-12-10T16:52:01+5:302020-12-10T16:52:01+5:30

अपहृत बच्चा सकुशल बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार
सम्भल (उप्र), 10 दिसम्बर सम्भल जिले के गुन्नौर क्षेत्र में पुलिस ने तीन महीने के एक अपहृत बच्चे को सकुशल मुक्त करा लिया और अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बृहस्पतिवार को बताया कि गुन्नौर थाना क्षेत्र के गुन्नौर कस्बे के मुंडा मोहल्ले में संजय कुमार के तीन माह के बेटे कुणाल का बुधवार शाम घर के बाहर खेलते हुए अपहरण कर लिया गया था। पुलिस टीम ने घटना के चार घंटे के अंदर लोगों के सहयोग से बच्चे का अपहरण करने वाले लोकेश तिवारी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बच्चे को मुक्त करा लिया।
उन्होंने बताया कि तिवारी का संपर्क बच्चा चोर गिरोह से होने की आशंका है। इसकी जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।