जम्मू-कश्मीरः सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में मार गिराए दो आतंकी, BJP नेता पर किया था हमला 

By रामदीप मिश्रा | Updated: March 16, 2018 10:12 IST2018-03-16T09:31:34+5:302018-03-16T10:12:13+5:30

गुरुवार को सेना को सूचना मिली थी कुछ आंतकी एक घर में छुपे हुए बैठे हैं और लगातार फायरिंग कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और आतंकवादियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया।

Khonmoh encounter Army neutralises 2 terrorists following attack on BJP leader | जम्मू-कश्मीरः सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में मार गिराए दो आतंकी, BJP नेता पर किया था हमला 

जम्मू-कश्मीरः सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में मार गिराए दो आतंकी, BJP नेता पर किया था हमला 

श्रीनगर, 16 मार्च: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता मोहम्‍मद अनवर खान पर आतंकियों ने हमला कर दिया था, जिसके बाद से खोनमोह के बल्हामा इलाके में चले सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। हालांकि इस मुठभेड़ के दौरान एक जवान के शहीद होने की भी खबर मिल रही है। 

इधर, गुरुवार को सेना को सूचना मिली थी कुछ आंतकी एक घर में छुपे हुए बैठे हैं और लगातार फायरिंग कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और आतंकवादियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया, लेकिन अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है। मुठभेड़ स्थल पर अभी तलाश जारी है क्योंकि घटना के समय वहां तीसरे आतंकवादी के होने की खबर भी थी। आतंकियों के पास से सुरक्षा बलों ने हथियार और गोला बारूद सहित अन्य सामग्री भी बरामद की है। 

आपको बता दें कि बीजेपी नेता अनवर खान पर आतंकवादियों ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी। हालांकि फायरिंग होते ही अनवर के बॉडीगार्ड ने जवाब में उनपर फायरिंग की। आतंकवादियों ने पीएसओ कांस्टेबल बिलाल अहमद की सर्विस राइफल छीनने की कोशिश की, लेकिन खान के साथ मौजूद पुलिस कर्मियों ने आतंकवादियों की यह कोशिश नाकाम कर दी। इस दौरान अहमद को एक गोली भी लग गई।

गुरुवार को एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि आतंकवादियों ने बीजेपी नेता अनवर खान पर गोलीबारी की गई है। हमले में खान बाल-बाल बच गए, जबकि उनके पीएसओ, कांस्टेबल बिलाल अहमद घटना में घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। 

Web Title: Khonmoh encounter Army neutralises 2 terrorists following attack on BJP leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे