Khelotsav 2024-25: स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन और स्कूल ऑफ एजुकेशन में फाइनल टसल?, झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में खेलोत्सव की धूम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 26, 2025 20:55 IST2025-03-26T20:55:04+5:302025-03-26T20:55:58+5:30

Khelotsav 2024-25: इंजीनियरिंग संकाय बनाम शिक्षा संकाय में फिर से शिक्षा संकाय ने बाजी मारकर फाइनल में पहुंच गई।

Khelotsav 2024-25 Final tussle School of Mass Communication and School of Education Sports festival in full swing at Jharkhand Central University | Khelotsav 2024-25: स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन और स्कूल ऑफ एजुकेशन में फाइनल टसल?, झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में खेलोत्सव की धूम

photo-lokmat

Highlightsवॉलीबॉल में शिक्षा संकाय बनाम इंजीनियरिंग संकाय में जबरदस्त मैच खेले गए।रश्मि और श्रेया को प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब मिला।कप्तान स्तुति को प्लेयर ऑफ़ द मैच मिला।

रांचीः झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में हो रही खेलोत्सव में हर्षोल्लास हो रही विभिन्न खेलों की आयोजन। छात्रा क्रिकेट मैचों में शिक्षा संकाय बनाम भाषा संकाय में शिक्षा संकाय ने बाजी मारी। जन संचार संकाय बनाम सामाजिक विज्ञान संकाय में जन संचार संकाय ने बाजी मारकर फाइनल में अपनी स्थान बनाई। कप्तान स्तुति को प्लेयर ऑफ़ द मैच मिला। इंजीनियरिंग संकाय बनाम शिक्षा संकाय में फिर से शिक्षा संकाय ने बाजी मारकर फाइनल में पहुंच गई। रश्मि और श्रेया को प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब मिला। वहीं वॉलीबॉल में शिक्षा संकाय बनाम इंजीनियरिंग संकाय में जबरदस्त मैच खेले गए।

Khelotsav 2024-25: खेलोत्सव 2024-25-

वॉलीबॉल लड़के:

मैच 1. स्कूल ऑफ एजुकेशन मैच

2. स्कूल ऑफ लैंग्वेज मैच

3. स्कूल ऑफ नेचुरल साइंस

क्रिकेट टीम लड़कियां:

1. मास कम्युनिकेशन

2. स्कूल ऑफ एजुकेशन

वहीं शिक्षा संकाय ने अपनी लाजवाब प्रदर्शन से 2-0 से जीता। वहीं इंजीनियरिंग संकाय बनाम प्राकृतिक विज्ञान में प्राकृतिक विज्ञान 2-0 से हराया। मैदान में समर्थक ने अपनी टीम को बहुत प्रोत्साहित किया। मैदान में सैकड़ों लोग मौजूद रहे। खेल में बच्चों में अद्भुत प्रेम और सौहार्द्य की भावना दिखाई दी।बच्चों में भाईचारा और खेल के प्रति समर्पण भी काफी अधिक दिखाई दी।

Web Title: Khelotsav 2024-25 Final tussle School of Mass Communication and School of Education Sports festival in full swing at Jharkhand Central University

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे