खट्टर ने 'खेलो इंडिया युवा खेलों' की तैयारियों का जायजा लिया

By भाषा | Updated: December 4, 2021 17:53 IST2021-12-04T17:53:44+5:302021-12-04T17:53:44+5:30

Khattar reviews preparations for 'Khelo India Youth Games' | खट्टर ने 'खेलो इंडिया युवा खेलों' की तैयारियों का जायजा लिया

खट्टर ने 'खेलो इंडिया युवा खेलों' की तैयारियों का जायजा लिया

चंडीगढ़, चार दिसंबर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि पंचकूला में पांच से 14 फरवरी तक होने वाले 'खेलो इंडिया युवा खेलों' के चौथे संस्करण के सफल आयोजन के लिए 31 दिसंबर तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी।

इस दौरान पांच पारंपरिक सहित 25 विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर से लगभग 10,000 खिलाड़ी भाग लेंगे।

खट्टर ने तैयारियों का जायजा लेने के बाद कहा कि उद्घाटन समारोह पांच फरवरी को पंचकूला के सेक्टर-तीन स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में होगा।

इस संस्करण के दौरान पंजाब के गतका, मणिपुर के थांग-ता, केरल के कलारीपयट्टू, महाराष्ट्र के मलखंब और योगासन जैसे पांच पारंपरिक खेलों का भी आयोजन होगा।

खट्टर ने कहा कि इन खेलों के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे के विकास पर 250 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसमें से 150 करोड़ रुपये बुनियादी ढांचे के विकास पर जबकि 100 करोड़ रुपये अन्य उपकरणों और सुविधाओं पर खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंचकूला के अलावा अंबाला, शाहबाद, चंडीगढ़ और दिल्ली में भी खेलों का अयोजन होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Khattar reviews preparations for 'Khelo India Youth Games'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे