खट्टर ने 1,411 करोड़ रुपये लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया

By भाषा | Updated: March 21, 2021 20:15 IST2021-03-21T20:15:34+5:302021-03-21T20:15:34+5:30

Khattar inaugurates development projects costing Rs 1,411 crore | खट्टर ने 1,411 करोड़ रुपये लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया

खट्टर ने 1,411 करोड़ रुपये लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया

चंडीगढ़, 21 मार्च हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए रविवार को राज्य के सभी 22 जिलों में 1,411 करोड़ रुपये की लागत से बनी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

ये परियोजनाएं शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, सड़क संपर्क, पानी, बिजली और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी हुई हैं।

आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से 163 परियोजनाओं में से 80 का उद्घाटन किया और 83 की आधारशिला रखी। बयान के अनुसार, 80 परियोजनाओं पर 475 करोड़ रुपये की लागत आयी है और 83 परियोजनाओं पर 935 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

इस अवसर पर खट्टर ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।

बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने रोहतक की जनता को 132 करोड़ रुपये की लागत से बनीं 18 परियोजनाएं समर्पित कीं। उन्होंने नूंह जिले में 10 परियोजनाओं का उद्घाटन किया जिन पर 16.55 करोड़ रुपये की लागत आयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Khattar inaugurates development projects costing Rs 1,411 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे