खट्टर ने किया हरियाणा में 71 ‘हर हित’ स्टोरों का उद्घाटन

By भाषा | Updated: October 17, 2021 22:47 IST2021-10-17T22:47:46+5:302021-10-17T22:47:46+5:30

Khattar inaugurates 71 'Har Hit' stores in Haryana | खट्टर ने किया हरियाणा में 71 ‘हर हित’ स्टोरों का उद्घाटन

खट्टर ने किया हरियाणा में 71 ‘हर हित’ स्टोरों का उद्घाटन

चंडीगढ़, 17 अक्टूबर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को राज्यभर में 71 ‘हरि हित’ स्टोरों का उद्घाटन किया। दो महीने पहले दैनिक जरूरतों के गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की बिक्री के वास्ते ऐसे स्टोर खोलने की योजना शुरू की गयी थी।

खट्टर ने गुरूग्राम से इन स्टोरों का उद्घाटन किया और कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य अब राज्य में 5000 ऐसे और स्टोर खोलने का है।

यहां जारी एक सरकारी बयान के अनुसार इन स्टोरों पर 60 कंपनियों के 550 उत्पाद उपलब्ध कराये गये हैं।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार ने 2025 तक हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है और उसे हासिल करने के लिए स्वरोजगार के नये आयाम सृजित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एकतरफ इन स्टोरों से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे तो दूसरी तरफ लोगों को अपने घर के आसपास सस्ती दरों पर शुद्ध, प्रमाणित एवं गुणवत्तापूर्ण चीजें मिलेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Khattar inaugurates 71 'Har Hit' stores in Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे