खट्टर ने अधिकारियों को एचटीईटी परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का निर्देश दिया

By भाषा | Updated: December 12, 2021 23:27 IST2021-12-12T23:27:12+5:302021-12-12T23:27:12+5:30

Khattar directs officials to tighten security arrangements for HTET exam | खट्टर ने अधिकारियों को एचटीईटी परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का निर्देश दिया

खट्टर ने अधिकारियों को एचटीईटी परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का निर्देश दिया

चंडीगढ़, 12 दिसंबर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को राज्य के उपायुक्तों को 18 और 19 दिसंबर को होने वाली हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी) परीक्षाओं के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने यहां प्रशासनिक सुधार विभाग की 15वीं बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिकारियों को परीक्षा की तैयारियों का जायजा लेने के निर्देश दिए।

विज्ञप्ति में बताया गया कि उन्होंने अधिकारियों से कहा कि परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 (एक क्षेत्र में चार या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक) लगाने के अलावा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

खट्टर ने परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न-पत्र पहुंचाने के लिए सरकारी वाहनों की व्यवस्था करने और उनके साथ पर्याप्त सुरक्षाकर्मी तैनात करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए ताकि परीक्षा के दिनों में वाहनों की अधिक आवाजाही के कारण लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Khattar directs officials to tighten security arrangements for HTET exam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे