मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा को समृद्ध बनाने में युवाओं से योगदान देने की अपील की
By भाषा | Updated: August 11, 2019 05:32 IST2019-08-11T05:32:45+5:302019-08-11T05:32:45+5:30
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा को खुशहाल और समृद्ध प्रदेश बनाने में युवाओं से योगदान देने की शनिवार को अपील की।

मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा को समृद्ध बनाने में युवाओं से योगदान देने की अपील की
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा को खुशहाल और समृद्ध प्रदेश बनाने में युवाओं से योगदान देने की शनिवार को अपील की। खट्टर ने कहा कि युवा देश एवं राज्य को विकास के रास्ते पर और आगे ले जा सकते हैं। मुख्यमंत्री चरखी दादरी में युवाओं के राज्य स्तरीय कार्यक्रम ‘नवतरंग-शहीदों को नमन’ में बतौर मुख्य अतिथि युवाओं को संबोधित कर रहे थे।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक इससे पहले उन्होंने करीब 70 करोड़ रूपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को चरित्रवान एवं गुणवान बनाने के लिए प्रदेश में युवा आयोग का गठन किया गया है तथा शहीद भगत सिंह के वंशज यादवेन्द्र सिंह को इस आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए शैक्षणिक व्यवस्था को मजबूत किया गया है। महिलाओं की उच्च शिक्षा के लिए पिछले पांच साल में 29 नए महाविद्यालय खोले गए हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं के चहुंमुखी विकास के लिए प्रदेश में हरियाणा राज्य युवा नीति-2019 बनाई है। मुख्यमंत्री ने अनुच्छेद 370 पर केन्द्र सरकार के कदम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की कल्पना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने पूरा कर दिखाया है। भाषा सं सुभाष सुभाष