महाराष्ट्र: नवनीत राणा और रवि राणा को रविवार को बांद्रा कोर्ट में किया जाएगा पेश, मुंबई पुलिस जुटा रही है सबूत
By रुस्तम राणा | Updated: April 23, 2022 21:17 IST2022-04-23T21:17:42+5:302022-04-23T21:17:42+5:30
खार पुलिस कल 90 अमरावती के सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को बांद्रा हॉलिडे कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस जांच के लिए दोनों के सभी वीडियो और प्रेस कॉन्फ्रेंस फुटेज को एकत्र कर रही है।

महाराष्ट्र: नवनीत राणा और रवि राणा को रविवार को बांद्रा कोर्ट में किया जाएगा पेश, मुंबई पुलिस जुटा रही है सबूत
मुंबई: महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को मुंबई पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। खार पुलिस कल 90 अमरावती के सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को बांद्रा हॉलिडे कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस दोनों के सभी वीडियो और प्रेस कॉन्फ्रेंस फुटेज को एकत्र कर रही है।
मुंबई पुलिस ने शहर के खार इलाके में दोनों को घर से बाहर ले जाने के बाद विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी पैदा करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। दोनों पर आईपीसी की धारा 153 (ए) (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना और सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रतिकूल कार्य करना) और धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
मुंबई पुलिस अधिनियम (पुलिस के निषेधाज्ञा का उल्लंघन), पश्चिमी मुंबई में खार पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा। उनकी गिरफ्तारी तब हुई जब उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास 'मातोश्री' के बाहर 'हनुमान चालीसा' पढ़ने की अपनी योजना रद्द कर दी।
#UPDATE | Maharashtra: Khar police to present Amravati MP Navneet Rana & her husband MLA Ravi Rana in the Bandra Holiday Court tomorrow. Police are collecting all the videos & press conference footage of the couple for analysis: Mumbai Police
— ANI (@ANI) April 23, 2022
बता दें कि महाराष्ट्र के विधायक रवि राणा और उनकी पत्नी और सांसद नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने का ऐलान करने के बाद वापस ले लिया था। इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया था कि हमारा विरोध ढोंगी हनुमान भक्त के खिलाफ था। उन्होंने गुंडे भेजे, जिन्होंने हमारे घर के बाहर हंगामा किया। हमारा मकसद था इनकी असलियत दिखाना।
प्रेस वार्ता ने सांसद नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे को जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, "मैं यह सवाल पूछना चाहती हूं कि आखिर किसी को हनुमान चालीसा पाठ से क्या दिक्कत है। हनुमान संकट मोचक हैं। मुझे लगता है कि ये उनमें डर है। इसलिए उन्होंने हमे रोकने के लिए गुंडे भेजे।" वहीं शनिवार को मातोश्री के बाहर हजारों शिवसैनिक सीएम के निजी आवास के सामने एकत्रित हुए और वहां सुरक्षा घेरा बनाया। इस दौरान शिवसैनिकों ने दोनों नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी।