ट्रक-ट्रेलर की टक्कर में खलासी की मौत, तीन घायल

By भाषा | Updated: December 27, 2020 14:13 IST2020-12-27T14:13:40+5:302020-12-27T14:13:40+5:30

Khalasi killed in truck-trailer collision, three injured | ट्रक-ट्रेलर की टक्कर में खलासी की मौत, तीन घायल

ट्रक-ट्रेलर की टक्कर में खलासी की मौत, तीन घायल

फतेहपुर (उप्र), 27 दिसंबर फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर उमरापुर गांव मोड़ पर रविवार तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रहे ट्रेलर में टक्कर मार दी, जिससे ट्रक के खलासी की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए।

खागा कस्बे के प्रभारी उपनिरीक्षक (एसआई) राजीव कमल पाण्डेय ने बताया,"रविवार की सुबह कानपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर उमरापुर गांव मोड़ पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रहे ट्रेलर में टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रक की केबिन में सो रहे खलासी (सहायक) बबलू (25) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक विपिन सहित उसमें सवार अन्य तीन लोग घायल हो गए।"

उन्होंने बताया,"दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है। सरकारी अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है।"

पुलिस के अनुसार बबलू एटा जनपद का निवासी था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Khalasi killed in truck-trailer collision, three injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे