‘फैशन गोल्ड ज्वैलरी’ धोखाधड़ी मामले के मुख्य आरोपी ने किया आत्मसमर्पण
By भाषा | Updated: August 11, 2021 17:55 IST2021-08-11T17:55:30+5:302021-08-11T17:55:30+5:30

‘फैशन गोल्ड ज्वैलरी’ धोखाधड़ी मामले के मुख्य आरोपी ने किया आत्मसमर्पण
कसारगोड़ (केरल), 11 अगस्त ‘फैशन गोल्ड ज्वैलरी’ धोखाधड़ी मामले के मुख्य आरोपी ने बुधवार को मजिस्ट्रेट अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस ने बताया कि ‘फैशन गोल्ड ज्वैलरी’ के प्रबंध निदेशक पोकोया थांगल पिछले 10 महीने से फरार थे। आत्मसमर्पण करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आईयूएमल के पूर्व विधायक एमसी कमरुद्दीन, जो आभूषण समूह के अध्यक्ष थे उन्हें पिछले साल नवम्बर में इस मामले में गिरफ्तार किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस सूत्रों ने थांगल के आत्मसमर्पण करने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कमरुद्दीन को सात नवम्बर को गिरफ्तार करने के बाद से ही थांगल फरार था। सोने के आभूषण के कारोबार के निवेशकों की शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ कथित धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज किए गए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।