केरल 25 मई से पूरी तरह ई-शासित राज्य बन जाएगा, डिजिटल प्राप्त होंगी सरकारी सेवाएं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 23, 2023 20:36 IST2023-05-23T20:33:45+5:302023-05-23T20:36:55+5:30

सरकार ने कहा, केरल को भारत का ‘पूर्णत: ई-शासित राज्य’ घोषित करना दक्षिणी राज्य की ज्ञान आधारित समाज और अर्थव्यवस्था की दिशा में शत-प्रतिशत डिजिटल साक्षरता हासिल करने की ओर एक बड़ा कदम होगा। 

Kerala will become a completely e-governed state from May 25 | केरल 25 मई से पूरी तरह ई-शासित राज्य बन जाएगा, डिजिटल प्राप्त होंगी सरकारी सेवाएं

केरल 25 मई से पूरी तरह ई-शासित राज्य बन जाएगा, डिजिटल प्राप्त होंगी सरकारी सेवाएं

Highlights25 मई से राज्य में सरकारी सेवाएं डिजिटल, पारदर्शी और तेजी से प्राप्त होंगीइसके जरिए 800 से ज्यादा सरकारी सेवाओं की ऑनलाइन आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगीसरकार ने कहा, यह शत-प्रतिशत डिजिटल साक्षरता हासिल करने की ओर एक बड़ा कदम होगा

तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन बृहस्पतिवार को राज्य को पूरी तरह से ‘ई-शासित’ घोषित करेंगे, जहां सरकारी सेवाएं डिजिटल, पारदर्शी और तेजी से प्राप्त होंगी। एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि केरल को भारत का ‘पूर्णत: ई-शासित राज्य’ घोषित करना दक्षिणी राज्य की ज्ञान आधारित समाज और अर्थव्यवस्था की दिशा में शत-प्रतिशत डिजिटल साक्षरता हासिल करने की ओर एक बड़ा कदम होगा। 

इसमें कहा गया, “यह अनूठी उपलब्धि केरल के पहले पूर्ण साक्षर भारतीय राज्य बनने और पूरी तरह से ई-साक्षर समाज बनने का प्रयास शुरू करने के दशकों बाद आई है। यह प्रयास राज्य को डिजिटल सशक्त समाज के रूप में बदलने की सरकार की दूरदर्शी नीतिगत पहलों के जरिये रंग लाया है।” 

‘ई-सेवानम’ नामक एकल खिड़की सेवा आपूर्ति तंत्र से 800 से ज्यादा सरकारी सेवाओं की ऑनलाइन आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि पूर्ण ई-गवर्नेंस सभी के लिए सस्ती कीमत पर डिजिटल ढांचा बनाकर डिजिटल पहुंच से वंचित लोगों को सुविधा पहुंचाने में मदद करेगा, जो केरल को एक डिजिटल समाज में बदलने के लिए महत्वपूर्ण है, ताकि स्थायी आर्थिक विकास हासिल किया जा सके। 

(कॉपी भाषा एजेंसी)

Web Title: Kerala will become a completely e-governed state from May 25

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे