केरल एसएसएलसी परीक्षा: 99 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी उत्तीर्ण
By भाषा | Updated: July 14, 2021 18:35 IST2021-07-14T18:35:20+5:302021-07-14T18:35:20+5:30

केरल एसएसएलसी परीक्षा: 99 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी उत्तीर्ण
तिरुवनंतपुरम, 14 जुलाई केरल सरकार ने बुधवार को वर्ष 2020-21 के लिए दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किये और उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 99.47 प्रतिशत रही।
राज्य के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने यहां कहा कि हाल में आयोजित एसएसएलसी परीक्षा में कुल 4,19,651 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। उन्होंने कहा कि इस बार उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत बढ़ा है और पहली बार 99 प्रतिशत के पार गया है।
मंत्री ने बताया कि उत्तर कन्नरू जिले में उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत सर्वाधिक रहा जबकि वायनाड में सबसे कम रहा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।