केरल: नतेसन ने ‘‘लव और नारकोटिक जिहाद’’ बयान के लिए पादरी की आलोचना की

By भाषा | Published: September 20, 2021 07:49 PM2021-09-20T19:49:50+5:302021-09-20T19:49:50+5:30

Kerala: Natesan criticizes pastor for remarks about "love and narcotic jihad" | केरल: नतेसन ने ‘‘लव और नारकोटिक जिहाद’’ बयान के लिए पादरी की आलोचना की

केरल: नतेसन ने ‘‘लव और नारकोटिक जिहाद’’ बयान के लिए पादरी की आलोचना की

अलप्पुझा (केरल), 20 सितंबर केरल में एझावा समुदाय के संगठन ‘एसएनडीपी योगम’ के नेता वेल्लापल्ली नतेसन ने सोमवार को पादरी जोसेफ कल्लारंगट के विवादास्पद ‘‘लव और नारकोटिक जिहाद’’ बयान की आलोचना करते हुए कहा कि मुद्दे पर ‘‘मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाना सही नहीं है।’’

‘एसएनडीपी योगम’ के महासचिव ने कैथोलिक पादरी की टिप्पणी के लिए उन पर निशाना साधते हुए दावा किया कि भारत में धर्म परिवर्तन के लिए सबसे ज्यादा ईसाई समुदाय के कुछ वर्ग जाने जाते हैं। पादरी ने आरोप लगाया था कि एझावा समुदाय के युवकों ने हाल में कोट्टायम के पास सीरो-मालाबार चर्च से जुड़ी नौ लड़कियों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रलोभन दिया था।

केरल में पादरी की टिप्पणी को लेकर उठे विवाद के बीच नतेसन का यह बयान आया है। कल्लारंगट के विवादास्पद बयान के बाद कैथोलिक पादरी रॉय कन्ननचिरा ने एझावा समुदाय के युवाओं के खिलाफ टिप्पणी के लिए माफी मांगी थी। पादरी कल्लारंगट की ‘‘लव एंड नारकोटिक जिहाद’’ टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए नतेसन ने कहा, ‘‘नशीले पदार्थ पूरे समाज को प्रभावित करते हैं। (इसके लिए) अकेले मुस्लिम समुदाय को दोष देना सही नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala: Natesan criticizes pastor for remarks about "love and narcotic jihad"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे